आयुषदीप समिति धमधा की अध्यक्ष बनी श्वेता अग्रवाल

सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल

आमनेर नदी के किनारे मडौदा गांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, पाठक मंच मड़ौदा और पाठक मंच खैरागढ़ का आयोजन सम्पन्न

शिक्षा

एनएसएस बीआईटी दुर्ग का सात दिवसीय विशेष शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

Hemant Umarey

02-03-2025 08:00 PM
37

*एनएसएस बीआईटी दुर्ग का सात दिवसीय विशेष शिविर सफलतापूर्वक संपन्न*


भिलाई, 26 फरवरी 2025 – राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) बीआईटी दुर्ग इकाई द्वारा ग्राम भानपुरी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में स्वयंसेवकों ने समाजसेवा के विभिन्न कार्यों में भाग लिया और ग्रामीण समुदाय को जागरूक करने के साथ-साथ कई रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया।


शिविर की शुरुआत विद्यालय परिसर और मंदिर की सफाई तथा सौंदर्यीकरण के साथ हुई। स्वयंसेवकों ने विद्यालय की दीवारों की रंगाई-पुताई कर वातावरण को आकर्षक बनाया और ग्रामीणों के लिए लकड़ी के स्टूल बनाकर वितरित किए, जिससे वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों में इनका उपयोग कर सकें। महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर डॉ. श्वेता खारिया और डॉ. विनिता अभिषेक गुप्ता ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी और सैनिटरी पैड वितरित किए। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विद्यालय परिसर में क्यारी निर्माण और पौधारोपण किया गया, साथ ही ग्रामीणों को पौधे वितरित किए गए।


डिजिटल युग में तकनीकी ज्ञान की बढ़ती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नीरज खारिया द्वारा डिजिटल साक्षरता पर सत्र आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग हनोदा (दुर्ग) की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया, जिससे ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा जांच और परामर्श की सुविधा प्राप्त हुई। इक़बाल खान सर ने खेल-कूद और शारीरिक स्वास्थ्य पर विशेष सत्र लिया, जिसमें अनुशासन, टीम वर्क और खेलों के लाभ पर चर्चा की गई। बीआईटी दुर्ग की डॉ. शुभ्रता नागपाल ने विद्यार्थियों के लिए स्टेशनरी सामग्री वितरित की, जिससे उनकी पढ़ाई में सहायता मिल सके। इसके अलावा, आर्ट ऑफ लिविंग से सतीश पाडेगांवकर (फैकल्टी) द्वारा "Meditation for Youth" सत्र आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं को मानसिक शांति, एकाग्रता और तनाव प्रबंधन के महत्व के बारे में बताया गया।


शिविर में कक्षा 1-5 के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें रंग भराई, देशभक्ति कविता पाठ, स्वच्छता विषय पर चित्रकला, पज़ल और रंगोली प्रतियोगिताएँ शामिल थीं। समापन दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों ने नृत्य, गायन और नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं। इस अवसर पर विद्यालय के टॉपर्स (कक्षा 1 से 8) को सम्मानित किया गया तथा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।


शिविर के दौरान बीआईटी दुर्ग के प्राचार्य डॉ. अरुण अरोड़ा, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी.एस. रघुवंशी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी और श्री अभिजीत लाल ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया और उनके उत्साह को बढ़ाया। विभिन्न विभागों के एचओडी एवं संकाय सदस्य भी शिविर में उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यालय के छात्रों के लिए स्टेशनरी, किताबें, खेलकूद सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित कीं, जिससे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिला। साथ ही श्री मुकेश चंद्राकर ने भी पूरे शिविर में स्वयंसेवकों का समर्थन किया और विभिन्न गतिविधियों के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


इस शिविर की सफलता में ग्राम सरपंच, उपसरपंच, विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने पूरे शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों का समर्थन किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।एनएसएस की मूल भावना *"स्वयं से पहले आप"* को आत्मसात करते हुए इस शिविर ने समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

Hemant Umarey

Comments (0)

Trending News

हादसा

डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी

BY Hemant Umarey26-04-2025
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा

हादसा

हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा

BY Hemant Umarey26-04-2025
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास

छत्तीसगढ़

खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास

BY Hemant Kumar pal24-04-2025
Latest News

Hemant Umarey

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE