Latest News

KCG
खैरागढ़ पुलिस ने 177 जोड़ा चांदी का पायल, कीमती करीबन 3315500 रूपये किया गया जप्त।


Hemant Umarey
07-02-2025 06:01 PM
336
खैरागढ़ पुलिस ने 177 जोड़ा चांदी का पायल, कीमती करीबन 3315500 रूपये किया गया जप्त।
▶️ पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल(भा0पु0से0) के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगातार की जा रही कार्यवाही।
▶️ आवागमन में प्रयुक्त वाहनो की जा रही लगातार चेंकिंग ।
▶️ वाहन चेकिंग दौरान थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा वाहन महेन्द्रा क्रमांक MP-ZA-3361 के डिक्की में बैग मे रखा हुआ अलग-अलग 08 नग नीले रंग के प्लास्टिक पन्नी मे कुल 177 जोड़ा चांदी जैसा पायल रखा हुआ कीमती करीबन 3315500 रूपये किया गया जप्त।
▶️ अंशुल तिवारी पिता दीपक तिवारी उम्र 32 साल निवासी वार्ड न021 गंजवासुदा थाना देहात गंजवासुदा जिला विदिशा मध्यप्रदेश के विरूद्व की गई कार्यवाही।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल (भापुसे) के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन एवं थाना खैरागढ़/साइबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा के द्वारा खैरागढ़ क्षेत्रार्न्गत लगातार शहरो से गुजरने वाले वाहनो की चेकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य मे दिनांक 07.02.2025 को हमराह स्टाफ के त्रिस्तरीय चुनाव के मदेनजर वाहन चेकिंग पर चण्डी मंदिर मुतेड़ा नवागांव रवाना हुआ थी कि वाहन चेकिंग के दौरान वाहन महेन्द्रा क्रमांक MP-ZA-3361 के डिक्की को चेक करने पर कपड़े के कमाण्डो बैग मे रखा हुआ अलग-अलग 08 नग नीले रंग के प्लास्टिक पन्नी मे कुल 177 जोड़ा चांदी जैसा पायल रखा हुआ प्राप्त हुआ वाहन मे उपस्थित एक व्यक्ति जिन्होने अपना नाम अंशुल तिवारी पिता दीपक तिवारी उम्र 32 साल निवासी वार्ड न021 गंजवासुदा थाना देहात गंजवासुदा जिला विदिशा मध्यप्रदेश को मौके पर धारा 94 बी.एन.एस.एस. नोटिस दिया जो अपने कब्जे मे रखे 177 जोड़ा चांदी जैसे पायल का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। मौके के गवाह राजेश रजक एवं अनिल श्रीवास्तव के समक्ष उक्त चांदी जैसा 177 जोड़ा पायल को मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर थाना खैरागढ़ लाया गया । जप्त की गई चांदी जैसे 177 जोड़ा पायल को चांदी का होना एवं कुल वजन 34 किलो ग्राम 943 ग्राम होना बता कर एक लिखित रसीद दिया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बिलकिश बेगम, आरक्षक मुरली वर्मा, चन्द्रविजय सिंह, चन्द्रकांत वर्मा ,सराहनीय योगदान रहा।
Comments (0)
हादसा
डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

हादसा
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

छत्तीसगढ़
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास
BY Hemant Kumar pal • 24-04-2025

स्वास्थ्य
आयुषदीप समिति धमधा की अध्यक्ष बनी श्वेता अग्रवाल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025

छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025
