Latest News
छत्तीसगढ़
खैरागढ़ में नियमों को तात में रख पटवारी कर रहे मनमानी.... ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध प्लांटिंग कराकर काट रहे चांदी

05-11-2024 12:35 PM
233
हेमंत पाल खैरागढ़ / इन दिनों राजस्व विभाग को नियमों को शक्ति से पालन करने के लिए समय समय पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदेश जारी किए जाते है। परंतु यह आदेश सिर्फ सोशल मीडिया, अखबारों तक ही सिमट कर रह जाता है, क्यों की हाथी के दात दिखाने के और खाने के कुछ और होते है। वैसी ही हाल इन दिनों राजस्व विभाग खैरागढ़ का है। शहर क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसे बखूबी देखा जा सकता है। भू माफिया नियमों को तात में रख कर बड़ी मात्रा में अवैध प्लांटिंग कर रहे है। जिसमे पटवारियों इन भू माफियाओं के कदम से कदम मिला कर इन्हे साथ देते दिखाई देते है।
जिसका जीता जागता नमूना खैरागढ़ के ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बालदेवपुर में देखने को मिलता है, जहा के पटवारी शिरीष श्रीवास्तव सभी नियमों को तात में रख कर बालदेवपुर के खसरा क्रमांक 1046/ 1,4,5 एवं 7 में नक्शा काट कर उक्त खसरा क्रमांक की कृषि भूमि में अवैध प्लांटिंग कराए है। जहा मकान, व्यवसायिक परिसर, गोदाम बनाया जा रहा है। मामले को लेकर सक्षम अधिकारी से शिकायत की गई है, शिकायत के बाद खैरागढ़ के नायब तहसीलदार द्वारा मौका निरीक्षण करने पर शिकायत सही पाया गया तो उनके द्वारा उक्त भूमि पर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है। परंतु जमीन मालिक एवं पटवारी के विरुद्ध आज दिनांक तक कार्यवाही नही की गई है। जिसको लेकर पुनः शिकायत की गई जिसमे अवैध प्लांटिंग करवाए जाने को लेकर पटवारी शिरीष श्रीवास्तव एवं जमीन मालिक के विरुद्ध कार्यवाही करने हुवे उक्त भूमि में अवैध तरीके से किए निर्माण को तोड़ने की मांग की गई है। ऐसे अनेखों अवैध प्लांटिंग भू माफियाओं द्वारा किया जा रहा है। परंतु राजस्व अमला इनपर कार्यवाही करने के बजाय इन्हे संरक्षण देते हुवे दिखता है। जिसके चलते भू माफियाओं के हौसले बुलंद है।
Comments (0)
Trending News
हादसा
डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

हादसा
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

छत्तीसगढ़
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास
BY Hemant Kumar pal • 24-04-2025
Latest News

स्वास्थ्य
आयुषदीप समिति धमधा की अध्यक्ष बनी श्वेता अग्रवाल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025

छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025
