Latest News

समाज
सेन समाज धमधा में उग्र प्रदर्शन कर करेगा चक्काजाम, 10 सितंबर मंगलवार को धमधा में प्रदेश स्तरीय धरना प्रर्दशन का ऐलान


Hemant Umarey
07-09-2024 09:35 PM
293
सेन समाज धमधा में उग्र प्रदर्शन कर करेगा चक्काजाम, 10 सितंबर मंगलवार को धमधा में प्रदेश स्तरीय धरना प्रर्दशन का ऐलान
हेमंत उमरे CG सच तक धमधा/ छत्तीसगढ़ प्रांत सेन समाज ने 10 सितंबर को धमधा में प्रांत स्तरीय धरना प्रदर्शन आन्दोलन का ऐलान किया है। धरना प्रदर्शन में प्रदेश के सभी जिले से सेन समाज के लोग शामिल होंगे। समाज के प्रांतीय सचिव भुवन लाल कौशिक ने बताया कि धमधा में पुर्व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के आश्वासन पर सेन सामुदायिक भवन निर्माण के लिए नगर पंचायत धमधा ने फंड दिया था। भवन का निर्माण हो गया है। निर्माण तक धमधा ब्लाक सेन समाज के लोग लगातार देखरेख करते रहे। पानी समेत कुछ जरूरत की सामग्री का भी सहयोग किया। इस बीच प्रदेश में सरकार बदल गई। अब जब निर्माण पूरा हो गया है तब भवन को धमधा के कुछ जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सेन समाज को भवन सौंपने मे अनाकानी कर रहे हैं। उनकी मंशी समाज को भवन सौंपने की नहीं है। इससे सेन समाज में भारी आक्रोश है। पिछले चार-पांच दिन से धमधा ब्लाक सेन समाज भवन को सौंपने की मांग को लेकर धरना दे रहा है। धरना को कई अन्य समाज के लोगों ने भी समर्थन दिया है।समाज के दुर्ग जिला प्रभारी अध्यक्ष विजय सेन व धमधा ब्लाक अध्यक्ष अनिल सेन ने बताया कि भवन के नाम पर गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। जहां भवन का निर्माण हुआ है उस वार्ड के लोगों को भी उकसाया जा रहा है। समाज के प्रांतीय अध्यक्ष पुनीत राम सेन ने धरना में शामिल होकर हक मिलने तक संघर्ष करने का ऐलान किया है। समाज के पूर्व प्रांताध्यक्ष विनोद सेन ने भी धरना को संबोधित कर समाज को गुमराह करने वालों की आलोचना की है। सेन समाज का यह आंदोलन अब प्रदेश तक पहुंच गया है। पूरे प्रदेश में सेन समाज के लोगों में भारी नाराजगी है। समाज के दुर्ग जिला प्रभारी विजय सेन ने 10 सिंतबर को सुबह 10 बजे से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील समाज के लोगों से की है।
अब छत्तीसगढ़ स्तरीय सर्व सेन समाज 10 सितंबर को धमधा में उग्र प्रदर्शन कर चक्काजाम की चेतावनी दी है।
Comments (0)
हादसा
डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

हादसा
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

छत्तीसगढ़
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास
BY Hemant Kumar pal • 24-04-2025

स्वास्थ्य
आयुषदीप समिति धमधा की अध्यक्ष बनी श्वेता अग्रवाल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025

छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025
