Latest News
छत्तीसगढ़
चुनाव ब्रेकिंग: आचार संहिता लागू, शहरी क्षेत्र में 11 फरवरी को होगा चुनाव, 15 को आयेंगे रिजल्ट, चुनाव आयोग ने किया चुनाव की तारीखों का ऐलान, कुल 1 लाख 258 पदों पर होगा चुनाव,


Hemant Umarey
20-01-2025 04:12 PM
324
रायपुर 20 नवंबर 2024। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह प्रेस कांफ्रेंस ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे। ईवीएम से चुनाव संपन्न कराया जायेगा। प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि कुल 1 लाख 258 पदों पर चुनाव होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 31041 है, जिसमें से संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 7128 है। जबकि अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 2161 निर्धारित की गई है।
नगरीय निकाय का चुनाव एक चरण में किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र के निकाय तीन चरणों में चुनाव होंगे। नगरीय निकाय की चुनाव की प्रकिया 22 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। उसी दिन से नामांकन शुरू हो जायेगा। 22 से शुरू नामांकन, वापसी की अंतिम 31 जनवरी और 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में चुनाव होगा। 15 फरवरी को मतगणना होगा। वहीं पंचायत चुनव 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को चुनाव होगा।वहीं नगरीय क्षेत्र में कुल 5970 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। 5 वार्डों के उप निर्वाचन के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 22 है, जबकि 1531 संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या है। जबकिअति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 131 है। निर्वाचन आयोग द्वारा साल में 4 बार वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में 10 नगर पालिका निगम, 49 नगर पालिका परिषद, 114 नगर पंचायत में होगा चुनाव होंगे। जिसमें जिला पंचायत के 433 सदस्य, जनपद पंचायत के 2973 सदस्य, 11672 ग्राम पंचायत और 160180 वार्ड पंच का भी निर्वाचन होगा।राज्य निर्वाचन आयुक्त बताया कि नगरीय निकायों में एक चरण में होगा चुनाव, ग्रामीण इलाकों में 3 चरणों में होगा चुनाव… मार्च के बोर्ड एग्जाम से पहले चुनाव खत्म कर दिया जाएगा…22 तारीख से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी, नॉमिनेश वापिस लेने 31 जनवरी, मतदान 11 फरवरी, 15 फरवरी को मतगणना होगा… पंचायत क्षेत्रों में 3 फरवरी अंतिम तारीख नॉमिनेशन की…20 और 23 फरवरी को मतगणना होगी… टेबुलेशन 18 21 और 24 फरवरी को होगा…
पंचायत के लिए 17, 20, 23 फरवरी को होगा मतदान,
मतदान केंद्रों पर 17, 20 और 23 फरवरी को होगी मतगणना,
मुख्यालय स्तर पर 18, 21 और 24 फरवरी को होगी मतगणना,
Comments (0)
हादसा
डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

हादसा
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

छत्तीसगढ़
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास
BY Hemant Kumar pal • 24-04-2025

छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025

शिक्षा
आमनेर नदी के किनारे मडौदा गांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, पाठक मंच मड़ौदा और पाठक मंच खैरागढ़ का आयोजन सम्पन्न
BY Hemant Umarey • 28-04-2025
