Latest News
.jpeg_1695277695.jpg)
राजनीति
दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर का हुआ धमधा आगमन _सैकडों कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत_


Hemant Umarey
10-04-2025 02:44 PM
105
दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर का हुआ धमधा आगमन
_सैकडों कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत_
हेमंत उमरे CG सच तक धमधा/ धमधा के धीवर धर्मशाला में कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन रखा गया जिसमें ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री शिवकुमार वर्मा की अगुवाई में नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग अध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर का धमधा नगर प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।
तत्पश्चात दुर्ग में हुए 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन का किया गया एवं इस्तीफा देने की मांग की गयी जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुवे राकेश ठाकुर ने कहा धमधा साजा विधानसभा का हर एक कार्यकर्ता सौभाग्यशाली है जिन्हें रविन्द्र चौबे जी जैसा नेता मिला है साथ ही श्री राकेश ठाकुर ने कहा मैं हर हर एक कार्यकर्ता के साथ हर वक्त खड़ा रहूँगा। कांग्रेस अब हर घर में अपना कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य लेकर चलेगी, अपने उदबोधन में भाजपा सरकार की बखिया उधेड़ते हुवे कहा छत्तीसगढ़ को भाजपा ने अपराधगढ़ बना दिया है। अपने मुखर वक्तव्य से जन समूह में नई ऊर्जा और जोश भरा।
ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार वर्मा ने संगठन को और मजबूत करने की बात कही और हर 2 माह के अंदर कार्यकर्ताओं बैठक करने की बात कही।
सभा को जिला महामंत्री राजीव गुप्ता एवं जिला पंचायत सदस्य दानेश्वर साहू ने भी संबोधित किया एवं कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सभापति शमशीर कुरैशी ने की।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति शमशीर कुरैशी, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर नजीर कुरैशी, बलॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन राणा, जालम पटेल, संतलाल बंजारे, भूपेंद्र धीवर, नीलू ताम्रकार, पुनेन्द्र तिवारी, धर्मेंद्र साहू, देवेंद्र चंदेल, ओम कुमार वर्मा, लुमेश्वर पटेल, अनिल साहू, प्रहलाद यादव, ललित सोनकर, जनपद सदस्य एवं उनके प्रतिनिधि में रोमन पटेल, जितेंद्र वर्मा, के बी वर्मा, कन्हैया साहू, राधेलाल गोंड उपस्थित रहे एवं अरुण साहू, विजय धीवर, आनंद धीवर, दुखवा पटेल, सुंदरलाल साहू, प्रकाश कश्यप, तुलाराम रत्नाकर, महेश बालचंद बंजारे, हेमंत बंजारे, हरक लाल साहू, ठाकुर राम साहू, नीरज राजपूत, हीरा साहू, दद्दू महोबिया, टोमन साहू, टीकाराम उमरे,नारायण पटेल, पिलाराम पटेल, मनोज यादव, कलीम कुरैशी, देवनाथ सोनकर, ईश्वरी निर्मलकर, चंद्रशेखर वर्मा, परमेश्वर यादव, बलदाऊ निषाद, नकुल पटेल, गया साहू, गिरवर पटेल, गजानंद यादव, होरीलाल साहू, रितेश राजपूत, बसंत वर्मा, बाबूलाल साहू, पप्पू सोनवानी, के साथ साथ सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित हुवे।
Comments (0)
हादसा
डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

हादसा
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

छत्तीसगढ़
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास
BY Hemant Kumar pal • 24-04-2025

छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025

शिक्षा
आमनेर नदी के किनारे मडौदा गांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, पाठक मंच मड़ौदा और पाठक मंच खैरागढ़ का आयोजन सम्पन्न
BY Hemant Umarey • 28-04-2025
