सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल

आमनेर नदी के किनारे मडौदा गांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, पाठक मंच मड़ौदा और पाठक मंच खैरागढ़ का आयोजन सम्पन्न

1 मई मजदूर दिवस पर बोरे बासी तिहार व भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम अवेली पहुंचेंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

समाज

धमधा नगर में आयोजित मरार समाज समाजिक सम्मेलन में उमड़ा जन सैलाब

Hemant Umarey

17-11-2024 08:46 PM
36

धमधा नगर में आयोजित मरार समाज समाजिक के सम्मेलन में उमड़ा जन सैलाब

अपने मेहनत और पसीने के दम पर विकास पथ पर बढ़ रहा मरार समाज - विजय बघेल

मरार समाज को अब बाजार से आगे जाकर मंडी में स्थान मिलना चाहिए- रविन्द्र चौबे



धमधा : छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन शाकंभरी महोत्सव एवं परिचय माला का विमोचन दुर्ग जिले के धमधा में आज 17 नवंबर को आयोजित हुआ। समाज के इस आयोजन में सर्वप्रथम समाज की महिलाओं ने सिर पर सब्जियों भाजियों से सजे कलश लेकर शोभायात्रा के रूप में धमधा नगर का भ्रमण किया। प्रदेश भर के 7000 से अधिक मरार समाज के स्वजातीय जन शामिल हुए। यहां 200 से अधिक युवाओं ने अपना जीवन साथी चुनने अपना परिचय दिया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा समाज द्वारा प्रकाशित युवक युवती परिचय माला का विमोचन किया गया। जिसमें लगभग 900 युवक यूवतियों का बायोडाटा संग्रहित किया गया है। जो पूर्णत निशुल्क था।इस आयोजन में प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के मनोनीत पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण भी किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल धमधा पहुंचे थे। इसके अलावा पूर्व मंत्री व सजा विधायक रहे रवींद्र चौबे, अहिवारा विधायक डोमनलाल कोरसेवाड़ा, दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर भी शामिल हुए। सभी ने समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाकर सर्वांगीण विकास करने की बात कही। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा कि मरार समाज से उनका पुराना नाता है। मरार समाज अपने मेहनत और पसीने के दम पर समाज का विकास कर रहा है। आज यह समाज निरंतर विकासशील है। पहले छोटे-छोटे बाड़ीयों के रूप में अपने आजीविका का माध्यम बनाकर जीवन यापन करने वाला समाज आज सामाजिक और राजनीति क्षेत्र में आगे आ रहा है।

इस आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल ने बताया कि यह आयोजन दुर्ग जिला संगठन के आठ राज और प्रदेश संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस समाजिक महाकुंभ में समाज को आर्थिक, समाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक क्षेत्रो में संयोजित विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति समाज से जुड़े और समाज की गतिविधियों में शामिल होकर अपना योगदान दे। समाजिक राजनीतिक और शैक्षणिक क्षेत्र में युवाओं को आगे लेकर रोजगार और व्यवसाय के लिए सक्षम बनाए। यही हमारा प्रयास है।प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल ने नवा रायपुर में प्रदेश कार्यालय के लिए जमीन की मांग की। जिसका प्रस्ताव सीएम विष्नुदेव साय के समक्ष रखा जाएगा। सांसद विजय बघेल, एवं विधायक ललित चन्द्राकर ने भी यह आश्वाशन दिलाया कि सीएम से मिलकर समाज के लिए भूमि की मांग की जाएगी।

दुर्ग जिला संगठन के अध्यक्ष आत्माराम पटेल ने बताया कि शाकंभरी महोत्सव एवं विशाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिज़में प्रदेश भर के स्वजतीय बन्धु शामिल हुए और इस कार्यक्रम में 841 युवक युवतियों के बायोडाटा के संग्रहन पत्रिका का विमोचन दुर्ग सांसद विजय बघेल ने किया। इस भव्य समाजिक महाकुंभ में समाज के लगभग 7000 से अधिक स्वाजातीय बन्धु, माताएं एवं युवा साथी शामिल हुए। इस कार्यक्रम का संचालन दुर्ग जिला महामंत्री मनेन्द्र पटेल एवं प्रदेश महामंत्री ललित पटेल ने किया। आयोजक धमधा राज के अध्यक्ष दिनेश पटेल, दुखवा पटेल, आनंदी पटेल, गोविंद पटेल, , जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्वजातीय जनों का आभार प्रदर्शन किया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने समाज के सभी मागों को मुख्यमंत्री और अपने स्तर पर पूरा करने का आश्वाशन भी दिया। प्रदेश के संयोजक राजेंद्र नायक, कार्यकारी अध्यक्ष तेजराम पटेल सहसंयोजक पवन पटेल, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रानी पटेल, दुर्ग जिला अध्यक्ष पूर्णिमा पटेल, के अलावा प्रदेश प्रवक्ता लोचन पटेल एवं प्रदेश कर्मचारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ, राजनीतिक प्रकोष्ठ विधि प्रकोष्ठ, प्रदेश के 72 राज पदाधिकारी जिला एवं राज के समस्त पदाधिकारी भी शामिल हुए। इसके अलावा मंच पर समाज के विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया।


Hemant Umarey

Comments (0)

Trending News

हादसा

डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी

BY Hemant Umarey26-04-2025
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा

हादसा

हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा

BY Hemant Umarey26-04-2025
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास

छत्तीसगढ़

खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास

BY Hemant Kumar pal24-04-2025
Latest News

Hemant Umarey

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE