सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल

आमनेर नदी के किनारे मडौदा गांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, पाठक मंच मड़ौदा और पाठक मंच खैरागढ़ का आयोजन सम्पन्न

1 मई मजदूर दिवस पर बोरे बासी तिहार व भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम अवेली पहुंचेंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़

धमधा बस स्टैंड में लगे वाटर एटीएम कई सालों से खराब, इस ओर नहीं है किसी का ध्यान

24-11-2024 10:15 AM
83

हेमंत पाल । नगर पंचायत धमधा में राहगीरों की प्यास बुझाने नगर निगम बस स्टैंड में वाटर एटीएम स्थापित किए गए थे, वर्तमान में बंद पड़े हैं। 

बीते 4 वर्ष पहले लगा वाटर एटीएम इन दिनों शो पीस ही बनकर रह गया है जिसके चलते राहगीरों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है और ना ही कोई वाटर एटीएम में खराब होने के कारण पानी लेने जाते हैं वाटर एटीएम मशीन से आरो एवं शुद्ध पानी मुहैया कराना है जबकि यह वाटर मशीन में बोर का पाइप लाइन के माध्यम से डायरेक्ट पानी डाल दिया गया है यहां ना उनकी साफ-सफाई है ना यहां कोई देखने वाला है बस स्टैंड में यात्री के पहुंचने पर गला सूखने लगता है ऐसे में यात्री सबसे पहले पानी की तलाश में रहते हैं लेकिन नगर के बस स्टैंड में लगे वाटर एटीएम के पानी पीने से कई लोगों का स्वास्थ्य भी बिगड़ चुका है यात्रीगण पेयजल के लिए इधर-उधर भटकते हैं तथा मजबूरी में यात्रियों को पानी खरीद कर पानी इस्तेमाल करना पड़ता है जानकारी के मुताबिक नगर के बस स्टैंड में लगे वाटर एटीएम में फ्रिज नहीं लगा है इसके चलते वाटर एटीएम से आरो पानी ना निकल कर ऐसे ही आम गर्म पानी निकल रहा है जिससे राहगीरों का प्यास भी नहीं बुझ पा रहा है नगर पंचायत की लापरवाही के चलते राहगीरों को पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उल्लेखनीय है कि नगर के बस स्टैंड में राहगीरों को सुविधा के लिए वाटर एटीएम लगाया गया है जिसकी देखरेख संपूर्ण नगर पंचायत का दायित्व बनता है वाटर एटीएम से एक रुपये की बोतल में पानी निकाल सकते हैं तथा वाटर एटीएम के माध्यम से जरूरत के हिसाब से पानी ले सकते हैं नगर वाटर एटीएम में गर्म हुआ बिना फिल्टर युक्त पानी निकलता है इसके कारण यहां यात्रियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है दूसरी ओर नगर के व्यवसायीकरण आजकल ठंडे पानी की राह में इन दिनों पानी सप्लायरो से पैसा देकर शुद्ध व नॉर्मल पानी जैसे उपयोग करना आम लोग का मजबूरी बन गया है दूसरी तरफ देखा जाए प्रतीक्षा बस स्टैंड में इन दिनों सिटी बस व प्राइवेट बस वालों से विवाद के कारण ताला लटकती नजर आ रही है जिससे होने वाले बरसात गर्मी के दिनों में धूप में यात्रीगण बेबस खड़े होकर परेशान नजर आते हैं बैठने की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिससे आमजन यात्री परेशान हैं स्थानीय प्रशासन को चाहिए की तत्काल इन सभी चीजों पर आम लोगों को सुविधा मुहैया कराए।



Comments (0)

Trending News

हादसा

डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी

BY Hemant Umarey26-04-2025
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा

हादसा

हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा

BY Hemant Umarey26-04-2025
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास

छत्तीसगढ़

खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास

BY Hemant Kumar pal24-04-2025
Latest News

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE