Latest News
टॉप न्यूज
बड़ी घटना : आख़िर क्यों बलौदबाजार के कलेक्टर कार्यालय को लगा दिये आग , धूं- धूँ कर जल गये गाड़ियाँ और दस्तावेज , हज़ारो की संख्या में पहुँचे थे प्रदर्शनकारी


Hemant Umarey
10-06-2024 09:52 PM
253
CG सच तक रायपुर/ छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सोमवार को बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर का घेराव किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोग दशहरा मैदान में एक जुट होकर विरोध जता रहे थे कि देखते ही देखते इस प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया. हालांकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
बता दें कि बीते दिनों धार्मिक प्रतीक अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, ”पवित्र अमर गुफा में 15-16 मैं की दरम्यानी रात को पूज्य जैत खाम को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी. राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की न्यायिक जांच करवाई जाएगी.’
-जांच कमेटी बनाने की कर रहे थे मांग-
दरअसल सतनामी समाज के मंदिर और जैतखाम को खंडित करने के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे. लेकिन अभी तक कोई जांच कमेटी नहीं बनी इसके विरोध में आज उन्होंने प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में लोग घुस गए.
-कई गाड़ियों और भवन में लगाई आग-
दरअसल सतनामी समाज के लिए धार्मिक प्रतीक अमर गुफा में तोड़फोड़ का विरोध कर रहे हैं. बालौदा बाजार वे बैरिकेडिंग तोड़कर कलेक्टर ऑफिस में घुस गए और विरोध जताने लगे. वहां आस पास की कई गाड़ियों को फूंक डाला. बालौदा बाजार स्थित भवन में आग लगा दी है. भवन में आग लगने से ऊपर के तल्ले आग से धू-धू कर जलने लगे. उन्होंने इस मामले की हाई लेवल जांच कराने की मांग की थी. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
Comments (0)
हादसा
डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

हादसा
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

छत्तीसगढ़
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास
BY Hemant Kumar pal • 24-04-2025

छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025

शिक्षा
आमनेर नदी के किनारे मडौदा गांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, पाठक मंच मड़ौदा और पाठक मंच खैरागढ़ का आयोजन सम्पन्न
BY Hemant Umarey • 28-04-2025
