Latest News

शिक्षा
महाविद्यालय धमधा के जन भागीदारी समिति की हुई बैठक जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया


Hemant Umarey
24-12-2024 06:02 PM
203
महाविद्यालय धमधा के जन भागीदारी समिति की हुई बैठक जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया
हेमंत उमरे CG सच तक धमधा- स्थानीय चंदूलाल चंद्राकार कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय धमधा की जन भागीदारी समिति की संयुक्त बैठक 23.12.2024 को 12:00 बजे सभागृह में श्री बृजेंद्र दानी अध्यक्ष महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ .उषा किरण अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉक्टर जी.डी.एस. बग्गा प्रभारी जन भागीदारी समिति ने नए प्राचार्य का परिचय समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया तत्पश्चात प्राचार्य डॉ. उषा किरण अग्रवाल ने महाविद्यालय की विकास यात्रा को उल्लेखित करते हुए निम्नांकित लक्ष्यों की ओर ध्यान आकर्षित किया। शासकीय महाविद्यालय धमधा को पीजी महाविद्यालय बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएंगे, समाजशास्त्र में प्राध्यापक तथा वाणिज्य में सहायक प्राध्यापक पद की आवश्यकता है, ग्रंथपाल, प्रयोगशाला तकनीशियन एवं प्रयोगशाला परिचायक, चौकीदार की रिक्त पदों में नियुक्ति की आवश्यकता है,महाविद्यालय की भूमि एवं संपत्ति की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल की आवश्यकता है।समिति द्वारा टेराकोटा एवं व्यक्तित्व विकास की 30 घंटे वाली कार्यशाला आयोजित करने की अनुमति दी गई। वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं विनाइल सुविधा की भी सहमति दी गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बी.ए. बी.कॉम एवं बी.एस.सी हेतु 1,50,000 रुपए की पुस्तक क्रय करने हेतु अनुमति दी गई है। डस्टबिन, कार्यालीन व्ययो ,प्राणीशास्त्र के प्रयोगात्मक व्ययो तथा कुर्सी हेतु व्यय करने की अनुमति दी गई। जन भागीदारी लिपिक एवं जन भागीदारी सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र का मानदेय में वृद्धि की गई। इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य नवीन जैन, प्रवीण धीवर, प्रकाश अग्रवाल, सामर्थ ताम्रकार की गरिमामय उपस्थिति रही। नवीन जैन एवं सामर्थ ताम्रकार जी ने महाविद्यालय के विकास में हर संभव सहयोग देने की बात कही। महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ. ज्योति केरकेट्टा, डॉ.एस के मेश्राम, डॉ.दिव्या नेमा, डॉ. शशि ठाकुर, श्रीमती रश्मि मोहती, श्री तरुण पदमवार, श्री खेमलाल नेताम एवं मुख्य लिपिक सुश्री सुहद्रा उइके की प्रभावशाली उपस्थिति रही। समिति का प्रभावी संचालन डॉ.जी.डी.एस .बग्गा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एस.के. मिश्राम ने दिया।
Comments (0)
हादसा
डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

हादसा
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

छत्तीसगढ़
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास
BY Hemant Kumar pal • 24-04-2025

छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025

शिक्षा
आमनेर नदी के किनारे मडौदा गांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, पाठक मंच मड़ौदा और पाठक मंच खैरागढ़ का आयोजन सम्पन्न
BY Hemant Umarey • 28-04-2025
