Latest News
छत्तीसगढ़
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ जिला स्तरीय राज्योत्सवका कार्यक्रम

06-11-2024 09:27 AM
177
हेमंत पाल खैरागढ़ / छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा राजा फतेह सिंह खेल मैदान खैरागढ़ में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ हुआ। कॉलेज और स्कूली छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति ने मन मोह लिया। साथ ही जिला स्तर पर लगाए गए स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना रहा। सर्वप्रथम जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, नपा अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर, कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तदोपरांत अतिथियों द्वारा स्टॉल निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का जायजा लिया। आयोजन की इसी कड़ी में वेसलियन अंग्रेजी माध्यम स्कूल खैरागढ़ द्वारा सामूहिक गीत नृत्य अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी हिंदी माध्यम स्कूल के बच्चों ने सुआ गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुदराकुही के बच्चों ने बारहमासी गीत, विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ के बच्चों ने सरगुजिया नृत्य किया। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों ने सामूहिक दुर्गा पूजा (बंगाली) नृत्य, कन्या उत्तर माध्यमिक शाला खैरागढ़ के बच्चों ने कर्मा नाचे ल जाबो गीत पर सामूहिक नृत्य और डॉ पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ कर्मा के ताल मा झूमबो गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके अलावा वीरांगना अवंतिबाई शास. महाविद्यालय दुईखदान, शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह, रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खैरागढ़, रानी अवतीबाई लोधी कृषि महाविद्यालय छुईखदान के छात्र-छात्राओं ने भी शानदार संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टरद्वय सुरेंद्र ठाकुर, श्रीमती सुमन राज, अनुविभागी अधिकारी खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान रेणुका रात्रे, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यनागरिकगण सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Comments (0)
हादसा
डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

हादसा
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

छत्तीसगढ़
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास
BY Hemant Kumar pal • 24-04-2025

छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025

शिक्षा
आमनेर नदी के किनारे मडौदा गांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, पाठक मंच मड़ौदा और पाठक मंच खैरागढ़ का आयोजन सम्पन्न
BY Hemant Umarey • 28-04-2025
