1 मई मजदूर दिवस पर बोरे बासी तिहार व भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम अवेली पहुंचेंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

धमधा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक विवाह 15 जोड़े बँधे दाम्पत्य सूत्र में

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह का सपना हो रहा पूरा

अपराध

लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर का किया अपहरण, दुर्ग जिले में तय हुआ था रिश्ता

Hemant Umarey

20-04-2025 09:04 PM
1394

भिलाई। खैरागढ़ की रहने वाली लड़की से दुर्ग जिले के जामुल निवासी युवक का शादी तय हुआ था। लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर को किडनैप कर बेमेतरा ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान युवक किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग गया। फिर जामुल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने लड़की सहित तीनों आरोपियों को नागपुर में से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 140(2), 61(2)(क), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

जामुल पुलिस के अनुसार प्रार्थी भुपेन्द्र यादव निवासी मंगल बाजार छावनी ने थाना जामुल में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18.03.2025 की रात्रि 10.30 बजे करीबन अपने दोस्त टोकेश साहू के साथ मोटर सायकल में बैठकर घर जा रहे थे। जैसे ही बोगदा पुलिया के पास पहुंचे उसी दौरान कार में सवार व्यक्तियों ने अपनी कार को मोटर सायकल के पास लाकर रोक दिया। कार से 3-4 लड़के उतरे और टोकेश साहू को गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट करने लगे। टोकेश साहू को अपहरण कर बेमेतरा ले गए और मारपीट की। मौका पाते ही टोकेश साहू हो गया फरार। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक महोदय छावनी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में जामुल पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई। अपहरण में उपयोग किया गया कार के बारे में जानकारी निकाली गई। तकनीकी सहायता एवं हुलिया के आधार पर आरोपी दुर्गेश साहू को नागपुर (महाराष्ट्र) से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर बताया कि वह हेम कुमारी साहू उर्फ हेमा से प्रेम करता है। हेम कुमारी की शादी टोकेश साहू के साथ तय हुआ था। हेम कुमारी टोकेश से शादी नही करना चाहती थी।

आरोपियां हेम कुमारी अपनी शादी की जानकारी आरोपी दुर्गेश साहू को दी। साथ ही मंगेतर टोकेश साहू का बायोडाटा व फोटो अपने प्रेमी आरोपी दुर्गेश साहू को देने से आरोपी दुर्गेश साहू अपने साथी अमित वर्मा उर्फ राजा, बंटी के साथ षडयंत्र पूर्वक नागपुर से क्रेटा कार में बोगदा पुलिया जामुल आकर टोकेश साहू को रास्ते में रोक कर मारपीट करते हुए अपने कार में अपहरण कर बेमेतरा ले गया। मौका मिलते ही टोकेश साहू हो गया फरार। आरोपी दुर्गेश साहू, अमित वर्मा उर्फ राजा, हेम कुमारी साहू उर्फ हेमा को नागपुर(महाराष्ट्र) से आज दिनांक 20.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय, सउनि महफूज खान, सउनि राजेश साहू, आरक्षक चन्द्रभान सिंह एवं आरक्षक पंकज पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।


गिरफ्तार आरोपीगण

(01) दुर्गेश साहू पिता धन्नू राम साहू उम्र 22 साल निवासी कौगिया कला थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा, हाल-इन्द्रप्रस्थ नगर, नागपुर(महाराष्ट्र),

(2) अमित वर्मा उर्फ राजा पिता खेम सिंह वर्मा उम्र 23 साल निवासी ग्राम डूंडा थाना व जिला बेमेतरा, हाल- इन्द्रप्रस्थ नगर, नागपुर(महाराष्ट्र),

(3) हेम कुमारी साहू उर्फ हेमा पिता षिव राम साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम दनिया गंडई जिला खैरागढ, हाल-एकातमता नगर थाना हिंगना जिला-नागपुर (महाराष्ट्र)

Hemant Umarey

Comments (0)

Trending News

हादसा

डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी

BY Hemant Umarey26-04-2025
लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर का किया अपहरण, दुर्ग जिले में तय हुआ था रिश्ता

अपराध

लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर का किया अपहरण, दुर्ग जिले में तय हुआ था रिश्ता

BY Hemant Umarey20-04-2025
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा

हादसा

हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा

BY Hemant Umarey26-04-2025
Latest News

Hemant Umarey

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE