Latest News
.jpeg_1695277695.jpg)
राजनीति
सरस्वती बंजारे बनीं दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष, पवन शर्मा चुने गए उपाध्यक्ष, कार्यकर्ताओ ने दी बधाई


Hemant Umarey
05-03-2025 07:49 PM
122
हेमंत उमरे CG सच तक दुर्ग/दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी समर्थित सरस्वती बंजारे निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष व पवन शर्मा उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष का पद एससी महिला के लिए आरक्षित थी। जिसमें केवल दो दावेदार ही जीते थे। जिसमें कांग्रेस समर्थित उषा सोनवानी और बीजेपी से सरस्वती बंजारे जीती थी आज जिला पंचायत दुर्ग के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन हुआ। जिसमें दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी सरस्वती बंजारे निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुई है और उपाध्यक्ष पद के लिए पवन शर्मा निर्वाचित हुए। बता दें कि पवन शर्मा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1से लगभग 8668 वोटों से जीत दर्ज किया है।पवन शर्मा काफी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रुप से जुड़े है और वह दुर्ग जिला महामंत्री भी है,जो आज दुर्ग जिला पंचायत का उपाध्यक्ष बने हैं जिससे क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी खुशी देखने को मिल रही है व बंधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है।
वहीं दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा भारतीय जनता पार्टी छोटे से छोटे कार्यकर्ता का सम्मान करती है हाल ही में हमने नगरीय निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव में चाय बेचने वाले, रिक्शा चालक,पान ठेला वाला काम काजी महिलाओं को टिकट दिया था और चुनाव जीत कर आए हैं आज सतनामी समाज की सामान्य परिवार की बेटी को जिला पंचायत सदस्य के साथ – साथ आज निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनाकर नारी शक्ति का सम्मान किया है साथ ही उपाध्यक्ष पद पर पवन शर्मा जी एक छोटे से कार्यकर्ता जो संगठन में कार्य करते करते आज बड़े पद पर सुशोभित हुआ सभी वर्गो का छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं का सम्मान भारतीय जनता पार्टी करती है।
Comments (0)
हादसा
डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

हादसा
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

छत्तीसगढ़
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास
BY Hemant Kumar pal • 24-04-2025

छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025

शिक्षा
आमनेर नदी के किनारे मडौदा गांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, पाठक मंच मड़ौदा और पाठक मंच खैरागढ़ का आयोजन सम्पन्न
BY Hemant Umarey • 28-04-2025
