एक माह से फरार संबलपुर का खुद को गुंडा बताने वाले हत्या के आरोपी को मारो पुलिस ने किया गिरफ्तार

तेल उत्पादन में युवाओं का उज्ज्वल भविष्य : जितेन्द्र साहू

ग्राम तेन्दुआ में शराब देने से मना कर ने पर 18 वर्षीय युवक की हत्या आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराध

ग्राम तेन्दुआ में शराब देने से मना कर ने पर 18 वर्षीय युवक की हत्या आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rameshwar sahu 6265159024

25-05-2025 07:53 PM
1353

जिला बेमेतरा, थाना नवागढ एवं चौकी संबलपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।


विवाद के कुछ समय बाद मन में रंजिश रखते हुए धारदार लोहे की वस्तु से हमला कर गंभीर चोट पहुचाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

----------------------------------

दिनांक 24.05.2025 को रात लगभग 09:00 बजे से 10:00 बजे के मध्य ग्राम तेन्दुवा निवासी देवराज वर्मा की हत्या की गई। घटना के संबंध में प्रार्थी मनोज कुमार वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी तेन्दुवा ने पुलिस चौकी संबलपुर थाना नवागढ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके छोटे भाई देवराज वर्मा को पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही सुनील वर्मा पिता फिरंता वर्मा द्वारा धारदार व लोहे की वस्तु से सिर, गर्दन व शरीर के अन्य भागों पर हमला कर हत्या कर दी गई।


प्रार्थी ने बताया कि दिनांक 24.05.2025 की रात को आरोपी सुनील वर्मा ने पहले गाली-गलौज किया, जिसे समझा-बुझाकर वापस भेजा गया था। लेकिन उसी रात लगभग 09:00 से 10:00 बजे के बीच आरोपी ने देवराज वर्मा पर सुनियोजित हमला कर उसकी हत्या कर दी। कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी संबलपुर थाना नवागढ में आरोपी के विरूद्ध धारा 103 (1) बीएनएस अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।


सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद, चौकी संबलपुर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह तथा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


विवेचना के दौरान आरोपी सुनील वर्मा उर्फ लल्लू वर्मा से पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसने मोटरसाइकिल की टूटी हुई किक (रॉड) एवं पैरदान से देवराज वर्मा के सिर, चेहरे व शरीर पर वार कर उसकी हत्या की।


आरोपी के पेश करने से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (CG 04 DZ 0421), किक रॉड, पैरदान एवं अन्य साक्ष्य बरामद कर जब्त किए गए।


आरोपी – सुनील वर्मा उर्फ लल्लू वर्मा, पिता फिरंता वर्मा, उम्र 32 वर्ष, निवासी तेन्दुवा, थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा को आज दिनांक 25.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा हैं।


कार्यवाही में सम्मिलित पुलिस टीम थाना प्रभारी, नवागढ़ उप निरीक्षक अलील चंद, प्रभारी, चौकी संबलपुर सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह, प्रभारी, चौकी मारो सउनि जितेन्द्र कश्यप, सउनि तुलसी राम बिझेकर, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, आरक्षक राहुल दुबे, भूपेन्द्र चंद्रवंशी, ओंकार निर्मलकर, राजेन्द्र साहू, धनंजय सिंह, अमित यादव, धाकचंद बंजारे, राज आडिल, कैलाश पाटिल, भोलाराम साहू, मेला यादव उक्त पुलिस टीम की त्वरित एवं समर्पित कार्यवाही सराहनीय रही।

Rameshwar sahu 6265159024

Comments (0)

Trending News

अपराध

ग्राम तेन्दुआ में शराब देने से मना कर ने पर 18 वर्षीय युवक की हत्या आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

BY Rameshwar sahu 626515902425-05-2025
थाना धमधा पुलिस ने सालों से फरार भिलाई निवासी शराब तस्कर को पकड़ कर जेल भेजा है।

अपराध

थाना धमधा पुलिस ने सालों से फरार भिलाई निवासी शराब तस्कर को पकड़ कर जेल भेजा है।

BY Hemant Umarey24-05-2025
धमधा के किसानों ने पाकिस्तान भेजना बंद किया टमाटर,

धमधा

धमधा के किसानों ने पाकिस्तान भेजना बंद किया टमाटर,

BY Hemant Umarey25-05-2025
Latest News

Rameshwar sahu 6265159024

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE