Latest News
अपराध
एक माह से फरार संबलपुर का खुद को गुंडा बताने वाले हत्या के आरोपी को मारो पुलिस ने किया गिरफ्तार


Rameshwar sahu 6265159024
26-05-2025 08:18 PM
201
जिला बेमेतरा, पुलिस चौकी मारो पुलिस टीम की कार्यवाही।
एक माह से फरार हत्या के प्रयास के आरोपी गिरफ्तार।
----------------------------------
रामेश्वर साहु बेमेतरा/ दिनांक 22.04.2025 को प्रार्थी महेन्द्र साहू उम्र 40 वर्ष, निवासी पुटपुरा, पुलिस चौकी मारो, थाना नांदघाट, जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात्रि करीब 08:30 बजे वह अपने घर के पास बंद किराना दुकान के सामने बैठा था। उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल में मुंह में कपड़ा बाँधकर पहुँचे। उनमें से एक व्यक्ति, जिसकी उम्र लगभग 20-25 वर्ष थी, उसके पास आकर बात करने के बहाने आया और फिर धारदार हथियार से उसके गाल पर हमला कर भाग निकला। इस रिपोर्ट पर धारा 118(1), 109 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में चौकी स्टाफ के साथ विवेचना कार्यवाही में लगाया गया।
विवेचना में सामने आया कि आरोपियों ने पीड़ित की हत्या करने की नीयत से गले पर हमला किया था, जिसमें बचाव करने के दौरान उसके गाल में चोट लगी। अतः प्रकरण में धारा 109, 3(5) एवं 61(2) बी.एन.एस. की वृद्धि की गई।
पूर्व में एक आरोपी श्याम पासवान उम्र 28 वर्ष, निवासी कुरुक्षेत्र (हरियाणा) को दिनांक 26.04.2025 को गिरफ्तार किया गया था।
वहीं, एक माह से फरार आरोपी जसवंत कांठले उर्फ जस्सी पिता स्व. बलराम कांठले उम्र 22 वर्ष, निवासी संबलपुर, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा को आज दिनांक 26.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस कार्यवाही में मारो चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र कश्यप, महिला प्रधान आरक्षक अनुपमा दुबे, आरक्षक आसिफ खान, धाकचंद बंजारे एवं अन्य स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।
Comments (0)
अपराध
ग्राम तेन्दुआ में शराब देने से मना कर ने पर 18 वर्षीय युवक की हत्या आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
BY Rameshwar sahu 6265159024 • 25-05-2025

अपराध
थाना धमधा पुलिस ने सालों से फरार भिलाई निवासी शराब तस्कर को पकड़ कर जेल भेजा है।
BY Hemant Umarey • 24-05-2025

धमधा
धमधा के किसानों ने पाकिस्तान भेजना बंद किया टमाटर,
BY Hemant Umarey • 25-05-2025

अपराध
एक माह से फरार संबलपुर का खुद को गुंडा बताने वाले हत्या के आरोपी को मारो पुलिस ने किया गिरफ्तार
BY Rameshwar sahu 6265159024 • 26-05-2025

राजनीति
तेल उत्पादन में युवाओं का उज्ज्वल भविष्य : जितेन्द्र साहू
BY Hemant Umarey • 26-05-2025
