ग्राम तेन्दुआ में शराब देने से मना कर ने पर 18 वर्षीय युवक की हत्या आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमधा के किसानों ने पाकिस्तान भेजना बंद किया टमाटर,

तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार साहू के बसना प्रवास पर भव्य स्वागत, तिलहन उत्पादन और तेल पेराई तकनीक पर हुआ सार्थक संवाद

अपराध

थाना धमधा पुलिस ने सालों से फरार भिलाई निवासी शराब तस्कर को पकड़ कर जेल भेजा है।

Hemant Umarey

24-05-2025 02:56 PM
257



-सालों से फरार भिलाई का शराब तस्कर गिरफ्तार, धमधा थाना पुलिस ने की कार्रवाई


- थाना धमधा पुलिस ने सालों से फरार भिलाई निवासी शराब तस्कर को पकड़ कर जेल भेजा है।


हेमंत उमरे CG सच तक धमधा/ पुलिस के अनुसार दिनांक 11/01/2023 को जरिए मुखबिर सूचना के एक ट्रक टाटा कंपनी का 12 चक्का क्रमांक सीजी 07 डी. डब्ल्यू. 3630 फुल बॉडी व टाटा सफारी क्रमांक सीजी 07 ए डी 7300 एवं कार डटसन गो प्लस क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एफ 2516 की गाड़ियों में मध्य प्रदेश की तरफ से अवैध शराब लेकर साल्हेवारा गंडई मेन रोड होते हुए धमधा की ओर आ रही है की सूचना।

धमधा पुलिस एवं क्राइम टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान ट्रक टाटा कंपनी 12 चक्का क्रमांक सीजी 07 बी डब्ल्यू 3630 फुल बॉडी व टाटा सफारी क्रमांक सीजी 07 ए डी 7300 एवं कार डटसन गो प्लस क्रमांक एम पी 09 डब्ल्यू एफ 2516 को पकड़ा गया था जिसमें 530 कार्टून के प्रत्येक कार्टून में 50-50 पौव्वा अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब सील बंद हालत में प्रत्येक पौव्वा में 180 एमएल शराब भरी हुई लिखा हुआ। कुल 4770 बल्क लीटर प्रत्येक पौव्वा कीमती 107 रुपए जुमला 2835500 रुपए एवं टाटा कंपनी का 12 चक्का क्रमांक सीजी 07 बी डब्ल्यू 3630 फुल बॉडी पुरानी इस्तेमाल कीमती 1500000 रुपए जुमला 4335500 रुपए तथा डटसन गो प्लस में लदे हुए 10 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब जुमला 53500 रुपए एवं कार डटसन गो प्लस क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एफ 2516 पुरानी इस्तेमाल कीमती 500000 रूपय जुमला 553500 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया था। पकड़े गए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।

प्रकरण में टाटा सफारी क्रमांक सीजी 07 ए डी 7300 जिसमें 10 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब रखा हुआ था। जिसका ड्राइवर मौके से घटना दिनांक से फरार हो गया था जो गिरफ्तारी की डर से लुक छिप रहा था। दिनांक 23/05/2025 को फरार आरोपी हरपाल सिंह उर्फ गब्बर सिंह पिता उत्तम सिंह उम्र 28 साल निवासी क्वाटर नंबर 33 सेक्टर 2 भिलाई थाना भिलाई भट्टी जिला दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर जेल भेजा गया है । उक्त कार्रवाई में निरीक्षक युवराज साहू थाना प्रभारी धमधा, उपनिरीक्षक श्रीराम पेड्रो, प्रधान आरक्षक छोटे लाल यादव आरक्षक प्रशांत कुमार साहू आरक्षक जितेंद्र धीवर, आरक्षक आलोक जेना शामिल थे।

Hemant Umarey

Comments (0)

Trending News

अपराध

ग्राम तेन्दुआ में शराब देने से मना कर ने पर 18 वर्षीय युवक की हत्या आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

BY Rameshwar sahu25-05-2025
थाना धमधा पुलिस ने सालों से फरार भिलाई निवासी शराब तस्कर को पकड़ कर जेल भेजा है।

अपराध

थाना धमधा पुलिस ने सालों से फरार भिलाई निवासी शराब तस्कर को पकड़ कर जेल भेजा है।

BY Hemant Umarey24-05-2025
धमधा के किसानों ने पाकिस्तान भेजना बंद किया टमाटर,

धमधा

धमधा के किसानों ने पाकिस्तान भेजना बंद किया टमाटर,

BY Hemant Umarey25-05-2025
Latest News

Hemant Umarey

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE