एक माह से फरार संबलपुर का खुद को गुंडा बताने वाले हत्या के आरोपी को मारो पुलिस ने किया गिरफ्तार

तेल उत्पादन में युवाओं का उज्ज्वल भविष्य : जितेन्द्र साहू

ग्राम तेन्दुआ में शराब देने से मना कर ने पर 18 वर्षीय युवक की हत्या आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

समाज

तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार साहू के बसना प्रवास पर भव्य स्वागत, तिलहन उत्पादन और तेल पेराई तकनीक पर हुआ सार्थक संवाद

Hemant Umarey

24-05-2025 08:49 PM
11

तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार साहू के बसना प्रवास पर भव्य स्वागत, तिलहन उत्पादन और तेल पेराई तकनीक पर हुआ सार्थक संवाद



हेमंत उमरे CG सच तक धमधा/ छत्तीसगढ़ शासन के तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू का बसना प्रवास एक महत्वपूर्ण उद्देश्य के तहत संपन्न हुआ। उनका यह प्रवास तिलहन फसलों के उत्पादन, आधुनिक तेल पेराई तकनीक एवं किसानों की समस्याओं के अध्ययन हेतु विशेष रूप से निर्धारित था।


श्री साहू के बसना आगमन पर स्थानीय साहू समाज एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर दोपहर ऐतिहासिक भव्यता के साथ स्वागत किया।


इस विशेष अवसर पर छ. ग. प्रदेश साहू समाज के प्रदेश महामंत्री सत्यप्रकाश साहू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रवास के दौरान ग्राम बरोली में कृषक चौपाल का आयोजन किया गया, जहाँ अध्यक्ष श्री साहू ने किसानों से तिलहन फसलों की उपज, तकनीकी जटिलताएं एवं विपणन से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से संवाद किया। किसानों ने आत्मीय वातावरण में अपनी बातों को अध्यक्ष महोदय के समक्ष रखा, जिस पर उन्होंने सहानुभूतिपूर्वक विचार व्यक्त किए।


इसके उपरांत ग्राम बंसुला में श्री लकेश्वर साव द्वारा संचालित "साव तेल मिल" का निरीक्षण किया गया। यहाँ परंपरागत घानी प्रणाली से लेकर आधुनिक तेल पेराई मशीनों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया गया। श्री लकेश्वर साव ने अध्यक्ष महोदय को जानकारी दी कि यदि प्रशासनिक सहयोग प्राप्त हो, तो इस मिल को फ़िल्टर प्लांट के रूप में विकसित किया जा सकता है, जिससे स्थानीय तेल उद्योग को नई दिशा मिल सकती है।

इस आयोजन ने जहाँ क्षेत्र के कृषकों को तकनीकी जानकारी एवं समाधान की दिशा प्रदान की, वहीं तेलघानी उद्योग के नवाचार और विकास की संभावनाओं को भी रेखांकित किया। यह प्रवास न केवल एक प्रशासनिक पहल रहा, बल्कि सामाजिक समरसता, कृषि उन्नयन और स्थानीय उद्योग को नई ऊर्जा देने वाला रहा।

इस ऐतिहासिक एवं प्रेरणास्पद अवसर पर साहू समाज एवं भाजपा के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं प्रतिष्ठित नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उपस्थित प्रमुख जनों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र त्रिपाठी, बसना मंडल अध्यक्ष श्री नरेंद्र यादव, गढ़फुलझर मंडल अध्यक्ष श्री नरहरी सिंह पोर्ते, पूर्व तहसील उपाध्यक्ष श्री माधव साव, बिछिया सहकारी समिति अध्यक्ष श्री निमित साहू, कुरचुंडी सहकारी समिति अध्यक्ष श्री तेजेन्द्र पटेल, गढ़फुलझर मंडल प्रवक्ता एवं भूकेल सहकारी समिति अध्यक्ष श्री राजेन्द्र पटेल, झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ संयोजक श्री लक्ष्मीनारायण आर्य, परिक्षेत्र बसुला अध्यक्ष श्री चंद्रमणी साव, संरक्षक श्री अभिराम साव, सलाहकार श्री गणपत साव, ग्रामीण अध्यक्ष श्री सुरेश साव, बसना शहर अध्यक्ष श्री अशोक साव, उपाध्यक्ष श्री नरेश साव, सचिव श्री उमेश साव, कोषाध्यक्ष श्री श्रवण साव, अध्यक्ष श्री खीरसागर साव, मीडिया प्रभारी श्री रूपानंद साव, सचिव श्री कृष्णा साहू, श्री प्रेम साव 'गुरुजी', श्री नंदकिशन साव, श्री बसंत साव, श्री विजय साव 'डाभा', श्री निराकार साव, श्री हेमप्रकाश साव, श्री रूपधर साव, श्री डिग्री लाल साव, श्री दिलीप साव, श्री निशामणि साव, श्री योगेश साहू, श्री योगेश साव आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।

Hemant Umarey

Comments (0)

Trending News

अपराध

ग्राम तेन्दुआ में शराब देने से मना कर ने पर 18 वर्षीय युवक की हत्या आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

BY Rameshwar sahu 626515902425-05-2025
थाना धमधा पुलिस ने सालों से फरार भिलाई निवासी शराब तस्कर को पकड़ कर जेल भेजा है।

अपराध

थाना धमधा पुलिस ने सालों से फरार भिलाई निवासी शराब तस्कर को पकड़ कर जेल भेजा है।

BY Hemant Umarey24-05-2025
धमधा के किसानों ने पाकिस्तान भेजना बंद किया टमाटर,

धमधा

धमधा के किसानों ने पाकिस्तान भेजना बंद किया टमाटर,

BY Hemant Umarey25-05-2025
Latest News

Hemant Umarey

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE