स्वास्थ्य केन्द्र मेड़ेसरा में डायबिटिक रेटिनोपैथी एवं डायबिटिक नेफ्रोपैथी स्क्रीनिंग का शुभारंभ एवं शिविर का आयोजन

राष्ट्रहित की कामना से ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् द्वारा सुंदरकांड का पाठ.

अकोली ,घोठा पेट्रोल पंप मैनेजर गोरपा निवासी की साल्हेभर्री में संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकी मिली लाश, हत्या की आंशका

अपराध

ग्राम मुड़पार में नाबालिग ने शख्स को लाठी से पीट-पीटकर की हत्या

Hemant Umarey

11-05-2025 11:06 AM
919

हेमंत उमरे CG सच तक दुर्ग/ जामुल / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नाबालिग ने 40 साल के एक युवक की लाठी-डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। युवक ने नाबालिग को समझाने के लिए बुलाया था। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और नाबालिग ने गुस्से में उसकी जान ले ली। युवक और नाबालिग के बीच किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह मामला जामुल थाना के ग्राम पंचायत मुड़पार का है। मुड़पार गांव के रहने वाले सचिन यादव (40) की गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे उनके घर से कुछ ही दूरी पर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गांव का ही एक नाबालिग युवक है।


दोनों के बीच पहले से था विवाद


जानकारी के अनुसार, सचिन और नाबालिग के बीच किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। सचिन ने इस विवाद को लेकर खुद नाबालिग को बातचीत के लिए बुलाया था। नाबालिग अपने भतीजे के साथ गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे वहां पहुंचा। इसी बीच बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई।


विवाद में नाबालिग ने युवक के सिर पर किया वार


विवाद इतना बिगड़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। सचिन ने नाबालिग को लाठी-डंडे से मारपीट किया। इसी बीच मौका पाते ही लाठी छीनकर नाबालिग ने सचिन के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि सचिन पुरानी रंजिश को लेकर नाबालिग को नुकसान पहुंचाना चाहता था।


घर से दूर पर हुई वारदात, लेकिन परिजन घटना से अंजान


सचिन की हत्या घर से महज कुछ दूर पर हुई, लेकिन परिजनों को काफी वारदात के दूसरे दिन यानी शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी मिली। सचिन यादव ड्राइवर था और गांव में बैगा के रूप में भी उनकी पहचान थी।


पुलिस कर रही है मामले की जांच


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। संदिग्ध नाबालिग की पहचान कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


दुर्ग सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि युवक की हत्या लाठी-डंडे से की गई है। बाद में गांव के लोगों से पूछताछ में पता चला कि गांव के नाबालिग ने युवक की हत्या की है। दोनों के बीच काफी समय किसी बात को लेकर विवाद था। फिलहाल नाबालिग को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Hemant Umarey

Comments (0)

Trending News

अपराध

अकोली ,घोठा पेट्रोल पंप मैनेजर गोरपा निवासी की साल्हेभर्री में संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकी मिली लाश, हत्या की आंशका

BY Hemant Umarey14-05-2025
ग्राम मुड़पार में नाबालिग ने शख्स को लाठी से पीट-पीटकर की हत्या

अपराध

ग्राम मुड़पार में नाबालिग ने शख्स को लाठी से पीट-पीटकर की हत्या

BY Hemant Umarey11-05-2025
श्वेता प्रशांत अग्रवाल - नगर में विकास कार्यों का किया निरीक्षण ठेकेदारों को दिए गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

धमधा

श्वेता प्रशांत अग्रवाल - नगर में विकास कार्यों का किया निरीक्षण ठेकेदारों को दिए गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

BY Hemant Umarey10-05-2025
Latest News

Hemant Umarey

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE