नई शराब दुकान खोलने के विरोध में ग्राम अछोली के ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय, किया प्रदर्शन

ग्राम बनरांका में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर भव्य आयोजन

घोटवानी सोसायटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, एक पेड़ मां के नाम लगाए गए पौधे

छत्तीसगढ़

नई शराब दुकान खोलने के विरोध में ग्राम अछोली के ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय, किया प्रदर्शन

Hemant Kumar pal

05-07-2025 08:45 PM
103

हेमंत पाल धमधा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक ग्राम अछोली आबकारी विभाग की तरफ से प्रस्तावित विदेशी मदिरा दुकान के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. शराब दुकान के लिए भवन किराए पर लेने के लिए 18 जून को निविदा जारी की गई है, जिसके जवाब में इच्छुक व्यक्तियों से 10 जुलाई तक प्रस्ताव मांगे गए हैं. इसी सूचना के विरोध में गुरुवार को ग्राम अछोली के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन गांव में प्रस्तावित नई शराब दुकान खोलने के खिलाफ किया गया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से गांव का सामाजिक वातावरण खराब होगा और युवाओं पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण महिलाओं ने भी खुलकर विरोध जताया और कहा कि शराब की दुकान से घरेलू हिंसा, अपराध और नशाखोरी की घटनाएं बढ़गी । ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।ग्रामीणों ने 10 साल पहले मिडिल स्कूल की मांग की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे यह संदेश जाता है कि सरकार या प्रशासन की प्राथमिकताएं गलत दिशा में हैं — जहाँ शिक्षा जैसी बुनियादी ज़रूरत को नजरअंदाज किया जा रहा है, वहीं नशे को बढ़ावा देने वाली इकाइयाँ खोली जा रही हैं।स्कूल न होने से बच्चों की शिक्षा बाधित होती है और गाँव का भविष्य अंधकारमय बन सकता है। वहीं, शराब भट्टी खुलने से अपराध, घरेलू हिंसा, और नशे की लत जैसी सामाजिक बुराइयों के बढ़ने की आशंका रहती है।इस विरोध से यह भी स्पष्ट है कि ग्रामीण अब जागरूक हो रहे हैं और अपने हक के लिए भी आवाज़ उठा रहे हैं वे शराब से ज़्यादा शिक्षा को तरजीह दे रहे हैं। यह विरोध प्रशासन को एक स्पष्ट संदेश देता है कि गांवों को नशे की नहीं, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार की ज़रूरत है।


अछोली के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि ने शराब दुकान खोले जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा है. कलेक्टर महोदय को भेजा जाएगा -योगेश सिंह राजपूत, नायब तहसीलदार

Hemant Kumar pal

Comments (0)

Trending News

अपराध

फिल्मी अंदाज में ग्राम बड़े पुरदा के शिक्षक का अपहरण, स्कूल से उठाकर ले गए बदमाश, चंद घंटों में महिला समेत 4 गिरफ्तार

BY Hemant Umarey04-07-2025
बोरी तहसील में एसीबी का छापा, रंगे हाथ पकड़ा बाबु

अपराध

बोरी तहसील में एसीबी का छापा, रंगे हाथ पकड़ा बाबु

BY Hemant Umarey03-07-2025
युक्ति युक्तिकरण सहित चार सूत्रीय मांगों के साथ धमधा ब्लॉक के सभी शिक्षक हड़ताल पर

शिक्षा

युक्ति युक्तिकरण सहित चार सूत्रीय मांगों के साथ धमधा ब्लॉक के सभी शिक्षक हड़ताल पर

BY Hemant Umarey01-07-2025
Latest News

Hemant Kumar pal

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE