Latest News

शिक्षा
प्रयास और जवाहर उत्कर्ष विद्यालय हेतु मड़ौदा से दो बच्चों का हुआ चयन


Hemant Umarey
08-08-2024 09:07 PM
148
प्रयास और जवाहर उत्कर्ष विद्यालय हेतु मड़ौदा से दो बच्चों का चयन
हेमंत उमरे CG सच तक रायपुर/ कहते हैं कि प्रतिभा बड़े-बड़े शहरों व कोचिंग संस्थानो से ही निकलता है लेकिन महर्षि मुक्तानंद विद्यालय ग्राम मडो़दा ने सिद्ध किया कि गाँव में भी हीरे होते हैं, आवश्यकता है तो बस उसे तराशने कि। आज इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय भी पिछे नहीं है।
ग्राम मड़ौदा, जिला- के.सी.जी में संचालित निजी विद्यालय जो कि महर्षि मुक्तानंद शिक्षण समिति मडो़दा के द्वारा संचालित है आज इस बात को बखूबी बयां कर रहा है। इस वर्ष 2024 में कु' भावी चंदेल पिता केवल चंदेल माता चमेली चंदेल मडो़दा स्कूल का चयन प्रयास कन्या अवासीय विद्यालय रायपुर में हुआ है तथा उसका छोटा भाई मानव चंदेल कक्षा 5 वीं का छात्र था जो जवाहर उत्कर्ष विद्यालय 6 वी हेतु गुरुकुल कवर्धा के लिये चयनित हुआ है।
दोनों बच्चे सामान्य गरीब परिवार से आते हैं इनके पिताजी श्री केवल चंदेल एक छोटे कृषक हैं। दोनों बच्चे ने शिक्षा कानून के 'अधिकार के 25% नि:शुल्क शिक्षा योजना से विद्यालय पढ़ रहे थे इनके चयन से शाला परिवार, ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासी गौरवान्वित हैं। ये बच्चे अब सर्वसुविधायुक्त बाहरी विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा पायेंगे तथा भविष्य को उज्जवल बनायेंगे।
न्यूनतम फीस के साथ शिक्षादान के उद्देश्य से संचालित स्कूल में शहरों की तरह अध्यापन व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने मे संस्था अग्रणी है। संस्था में पढ़ने वाले बच्चे आज अच्छे सेवा भी दे रहे हैं।, पहले कु.नेहा चंदेल जिनका प्राथमिक शिक्षा के दौरान नवोदय में चयन हुआ था जो MBBS डाक्टर के रुप में छुईखदान में सेवा दे रही है ।
नवोदय विद्यालय में अभी तक 03 बच्चों का चयन हो चुका है ।
संस्था के प्राचार्य प्रधान पाठक श्री रुपेन्द्र सिंह राजपूत के कुशल मार्गदर्शन मे यह संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में अलख जगाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।
Comments (0)
हादसा
डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

हादसा
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

छत्तीसगढ़
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास
BY Hemant Kumar pal • 24-04-2025

KCG
पूर्व सांसद प्रतिनिधि साखा सरपंच कपिनाथ महोबिया ने पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
BY Hemant Kumar pal • 29-04-2025

स्वास्थ्य
आयुषदीप समिति धमधा की अध्यक्ष बनी श्वेता अग्रवाल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025
