1 मई मजदूर दिवस पर बोरे बासी तिहार व भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम अवेली पहुंचेंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

धमधा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक विवाह 15 जोड़े बँधे दाम्पत्य सूत्र में

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह का सपना हो रहा पूरा

हादसा

हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा

Hemant Umarey

26-04-2025 08:09 PM
1241

हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा



■बेमेतरा:- कण्डरका पुलिस चौकी अंतर्गत हसदा गाँव मे मुख्य मार्ग पर कल शनिवार एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई। जिसमें महज एक हफ्ते पूर्व के नवविवाहित जोड़ा के रूप में 25 वर्षीय पति समीर जोशी, निवास-धमधा एवं मृतका पत्नी 20 वर्षीय योगेश्वरी पिता सन्तोष हरदी गाँव निवासी की तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बेहद दर्दनाक रूप से दोनों की मौत हो गयी है। इस हादसे के बाद गाँव सहित क्षेत्र में अफरातफरी का हालात देखने को मिला। वही सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने इस मामले में पंचनामा बनाकर मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम भेजकर आवश्यक कार्यवाही तेज कर दी है।




पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक मामला ब्लॉक मुख्यालय बेरला से मात्र 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम हसदा का है। जहां पर दोपहर 01 बजे के करीब यह दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें मृतक समीर जोशी अपने ससुराल गाँव हरदी से नवविवाहित पत्नी योगेश्वरी को लेकर बेरला के रास्ते अपने निवास नगर धमधा की ओर जा रहा था, तभी हसदा के समीप पीछे से तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार ठोकर मार दी। जिसकी चपेट में आने से लड़के की मौके पर मौत हो गयी जबकि गम्भीर रूप से घायल योगेश्वरी की मौत बेरला अस्पताल जाते रास्ते मे ही हो गयी। इस हादसे के बाद दोनों नवदम्पति के मायके व ससुराल स्थित गाँव मे मातम की स्थिति छा गयी। वहीं परिवार के एक व्यक्ति ने बताया कि 08 दिन पूर्व शानदार भव्य शादी की गई। वही खुशी कर बीच इस दुखद हादसे में अल्पायु में दोनों की मौत से दोनों परिजनो के बीच शोक की लहर है।वही शोकाकुल हालत में दोनों का अंतिम संस्कार धमधा में किया जाएगा।


●मृतक नवदम्पत्ति की 08 दिन पूर्व हुई थी धूमधाम से शादी●

जानकारी के अनुसार दोनों युवा दम्पत्ति की शादी करीब 08 दिन पूर्व बड़े ही धूमधाम के साथ कि गई थी। जिसमे दूल्हा बना मृतक समीर धमधा के डीहपारा स्थित घर से बारात लेकर दुल्हन के गाँव हरदी(बेरला) पहुंचा था, जहां शादी के बाद रीति रिवाज व परम्परा के अनुसार दुल्हन के मायका आने पर दूल्हा द्वारा हरदी से धमधा जा रहे थे, तभी यह भयानक हादसा हो गया।


●एएसआई ने बताया हादसा काफी भयानक●

इस सम्बंध में पुलिस चौकी कण्डरका में पदस्थ एएसआई दुर्गाप्रसाद देशलहरे ने बताया कि यह हादसा काफी भयानक था, नव दम्पत्ति जोड़े में से लड़के की मौत घटनास्थल पर हो चुकी थी, जबकि लड़की की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। जिसे चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार साहू के निर्देश पर गम्भीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेरला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहाँ पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही पीएम पश्चात दोनों के शव को परिजनों को सौंपकर जांच-तफ्तीश के साथ आरोपी हाइवा चालक व सम्बंधित के खिलाफ कण्डरका पुलिस द्वारा जरूरी कार्यवाही की जाएगी।

Hemant Umarey

Comments (0)

Trending News

हादसा

डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी

BY Hemant Umarey26-04-2025
लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर का किया अपहरण, दुर्ग जिले में तय हुआ था रिश्ता

अपराध

लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर का किया अपहरण, दुर्ग जिले में तय हुआ था रिश्ता

BY Hemant Umarey20-04-2025
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा

हादसा

हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा

BY Hemant Umarey26-04-2025
Latest News

Hemant Umarey

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE