आयुषदीप समिति धमधा की अध्यक्ष बनी श्वेता अग्रवाल

सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल

आमनेर नदी के किनारे मडौदा गांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, पाठक मंच मड़ौदा और पाठक मंच खैरागढ़ का आयोजन सम्पन्न

अपराध

खैरागढ़ में साइबर ठगी ,10 गिरफ्तार

Hemant Umarey

03-03-2025 09:40 PM
965


*➡️ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल(भा पु से) के नेतृत्व में म्युल खाता धारको की पहचान कर किया गया प्रभावी कार्यवाही*


*➡️ आरोपी अपने बैंक खातो मे सायबर ठगी एवं अन्य अपराधिक स्त्रोतो से आये रकम का करते थे हेरफेर*


*➡️म्युल अकाउंट की तस्दीक कर अब तक 10 खाता धारको के खिलाफ की गई कार्यवाही*


*➡️ अब तक 2 करोड़ 88 लाख 33 हजार 1 सौ 85 रूपये का ट्रांजेक्शन होना पाया गया है*।


*➡️10 खाता धारकों को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर*

*➡️थाना खैरागढ़ एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से मिली बड़ी सफलता*


हेमंत कुमार पाल खैरागढ़/ पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान नितेश कुमार गौतम के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में आनलाईन माध्यम से लोगो से सायबर ठगी करने वालो एवम उनको सहयोग करने वालो पर सतत नजर रखी जा रही है इसी क्रम में भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समनवय पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना खैरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत संचालित बैंकों के म्यूल एकांउट खाता धारको के अवलोकन/जांच पर पाया गया कि थाना क्षेत्र के कुल 19 बैंक खाता धारको के एकाउंट में देश के अलग अलग राज्यो में हुए अलग अलग सायबर फ्राड का कुल रकम करीब 28833185/- रूपये को 19 खातों में प्राप्त किया गया है। उपरोक्त कुल 19 बैक खातो में अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए बैंक खातो का इस्तेमाल कर रकम प्राप्त करना साथ ही इन खातो के संबंध में दिगर राज्यों में आन लाईन शिकायत पंजीबद्ध होना पाया गया है। संदिग्ध उक्त कुल 19 बैंक खातो का उपयोग आनलाईन ठगी के रकम प्राप्त करने में प्रयोग होने व अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए उपयोग में लिया जाना तथा उपरोक्त खाता धारको द्वारा यह जानते हुए कि उक्त रकम छल से प्राप्त किया गया रकम है तथा कई खाते जिसमे साईबर फ्राड के पैसे एक से अधिक बार जमा हुए है उपरोक्त खाता धारको द्वारा अपराधिक षडयंत्र कर साईबर फ्राड कर अवैध धन खातों में अर्जित करना पाये जाने से उपरोक्त कुल 19 म्यूल खाता धारको के विरूद्ध बीएनएस की धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61 (2)(क) बीएनएस 2023, 66-डी आईटी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान उक्त बैंक के खाता धारको से पुछताछ किया गया जिस पर खाता धारक आरोपीगण द्वारा देश के अलग अलग हिस्सो से साइबर ठगी की राशि को अपने एकाउंट मे लेना तथा अपने बैंक खाता को किराये पर देने एवं कमिशन का रकम प्राप्त करना स्वीकार किये है । प्रकरण में अब तक 2 करोड़ 88 लाख 33 हजार 01 सौ 85 रूपये का ट्रांजेक्शन डिटेल की जानकारी प्राप्त की गई है। प्रकरण मे अन्य खाता धारको की पतासाजी की जा रही है।10 खाता धारकों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय के आदेश पर सभी को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।



गिरफ्तार खाता धारकों के नाम

01आकाश कुमार नेताम पिता सुंदर नेताम उम्र 23 साल ग्राम कोहलाटोला थाना छुईखदान।

02.प्रेमसिंग वर्मा पिता भोलाराम वर्मा उम्र 33 साल ग्राम चिंगली थाना छुईखदान जिला केसीजी

03.अमन चौहान पिता राजकुमार चौहान उम्र 20 साल ग्राम पुराना बस स्टैण्ड खैरागढ थाना खैरागढ जिला केसीजी 04.प्रदीप जंघेल पिता कमलेश जंघेल उम्र 20 ग्राम अमलीडीहकला छुईखदान जिला केसीजी छ0ग0

05. छोटू सारथी पिता अशोक सारथी उम्र.35 साल साकिन.वार्ड नं. 16 दाउचौरा खैरागढ़ जिला केसीजी छ0ग0

06.राहुल पिता भागीरथी सारथी उम्र 19 ग्राम वार्ड नं. 16 खैरागढ़ थाना खैरागढ जिला केसीजी छ0ग0

07.बीरू लहरे पिता.स्व0 नैनदास लहरे उम्र 28 साल साकिन गंजीपारा सत्य धरम कांटा वार्ड नं. 03 खैरागढ़

08.आकाश मेश्राम पिता मनोज मेश्राम उम्र 27 साल सािकन दाउचौरा खैरागढ थाना खैरागढ जिला केसीजी छ0ग0 09. चन्द्रेश कुमार चंदेल पिता गोपाल राम चंदेल उम्र 31 साल साकिन कोहलाटोला थाना छुईखदान (किराये में खाता

लेने वाला)

10. जितेन्द्र जंघेल पिता बिदेश कुमार जंघेल उम्र 22 साल साकिन पदमावतीपुर थाना छुईखदान जिला केसीजी छ0ग0

(किराये में खाता लेने वाला)

Hemant Umarey

Comments (0)

Trending News

हादसा

डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी

BY Hemant Umarey26-04-2025
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा

हादसा

हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा

BY Hemant Umarey26-04-2025
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास

छत्तीसगढ़

खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास

BY Hemant Kumar pal24-04-2025
Latest News

Hemant Umarey

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE