Latest News
अपराध
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया बाइक चोर, धमधा पुलिस ने की कार्यवाही


Hemant Umarey
26-01-2025 09:58 PM
408
हेमंत उमरे CG सच तक धमधा दुर्ग। मोटर साइकिल चोर को धमधा पुलिस ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। आरोपी चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत कार्रवाई की गई।
TI युवराज साहू ने बताया कि दिनांक 25.01.2025 को प्रार्थी नरेन्द्र वर्मा पिता अलख राम वर्मा उम्र 46 साल निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.01.2025 को शाम करीबन 4.15 बजे धमधा बसनी चौक में एचकेएफ होटल के बाजू में अपने मोटर सायकिल होण्डा सीबी साईन क्रमांक CG07BX0193 चेचिस नंबर ME4JC65CKKC062190 इंजन नंबर JC65ED0236073 को खड़ा करके नाश्ता करने दोस्त सुनील तिवारी के साथ होटल के अंदर गया था। जब वापस बाहर निकल कर देखा तो जिस स्थान पर मोटर सायकिल खडी किया था। उस स्थान में मोटर सायकिल नहीं था। आसपास पता तलाश किये नहीं मिला प्रार्थी के मोटर सायकिल होण्डा सीबी साईन CG07BX0193 कीमती करीबन 40,000 रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।माल मुल्जिम का पता तलाश किया जा रहा था कि दिनांक 26.01.2025 के धमधा गंडई रोड गार्डन चौक के पास नाकाबंदी वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकिल होण्डा सीबी साईन क्रमांक CG07BX0193 सवार आरोपी डाकवर ठाकुर पिता रामकुमार उम्र 22 साल निवासी ढेकापुर थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा को रोक कर कागजात चेंकिग के दौरान कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक 24.01.2025 को शाम के समय धमधा बसनी चौक एच के एफ होटल के पास से उक्त गाड़ी को चोरी करना स्वीकार किया। जिसे जप्ती कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 26.01.2025 को गिरफ्तार कर आरोपी का न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल कराया गया हैं।उक्त कार्रवाई में निरीक्षक युवराज साहू थाना प्रभारी प्र.आर. राजकुमार चौहान, प्र.आर. छोटेलाल यादव, आर. जीतेन्द्र धीवर, आर प्रशांत कुमार साहू, आर. अलाउद्दीन खान, आर. अमित वर्मा, का सराहनीय कार्य रहा हैं।
गिरफ्तार आरोपी
डाकवर ठाकुर पिता रामकुमार उम्र 22 साल निवासी ढेकापुर थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा
Comments (0)
हादसा
डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

हादसा
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

छत्तीसगढ़
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास
BY Hemant Kumar pal • 24-04-2025

स्वास्थ्य
आयुषदीप समिति धमधा की अध्यक्ष बनी श्वेता अग्रवाल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025

छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025
