आयुषदीप समिति धमधा की अध्यक्ष बनी श्वेता अग्रवाल

सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल

आमनेर नदी के किनारे मडौदा गांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, पाठक मंच मड़ौदा और पाठक मंच खैरागढ़ का आयोजन सम्पन्न

शिक्षा

शिक्षिका की धमकी से परेशान मुढ़ीपार सरकारी स्कूल की छात्राएं रोते बिलखते पहुंची कलेक्ट्रट

27-08-2024 08:02 PM
637


हेमंत पाल खैरागढ़.....खैरागढ़, छुईखदान, गण्डई जिले के सबसे बड़े ग्राम मुढ़ीपार के हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्राएं मंगलवार की दोपहर अचानक रोते बिलखते कलेक्ट्रेट पहुंची। स्कूल ड्रेस पहने मालवाहक में सवार होकर कलेक्टर से मिलने और शिक्षिका की तानाशाही के खिलाफ शिकायत करने की इच्छा लेकर पहुंची छात्राओं ने बताया कि सभी जीव विज्ञान संकाय के छात्राएं हैं। जीव विज्ञान संकाय में पदस्थ शिक्षिका दामिनी सिंह जो उन्हें जीव विज्ञान पढ़ाने के लिये शाला में नियुक्त है, परंतु शिक्षिका दामिनी सिंह उनकी क्लास ही नहीं लेती और इसके कारण छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। विद्यालय खुले 2 माह से अधिक समय हो गया है पर शिक्षिका दामिनी सिंह महिने में 10 से 13 दिन ही क्लास आती है। शाला में आहूत बैठक में शिकायत करने पर जब शिक्षिका को इस विषय में बोला गया तो शिक्षिका दामिनी सिंह ने नाराज होकर सभी छात्र-छात्राओं को स्टाफ रूम में बुलाकर प्रेक्टिकल में फैल करने की धमकी दी है। 



छात्र-छात्राओं से लगातार दुर्व्यवहार कर रही है शिक्षिका


कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राओं ने आरोप लगाया की शिक्षिका दामिनी सिंह उनसे लगातार दुर्व्यवहार करती है, साथ ही हमें उन्हें पढ़ाने के लिये मनाना पड़ता है और वह समय पर स्कूल ही नहीं पहुंचती है। छात्राओं ने रोते बिलखते हुये हुये बताया कि वे सीधा घर से कलेक्टर से शिकायत करने खैरागढ़ पहुंची हैं लेकिन इस बीच कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा टीएल बैठक में व्यस्त थे और जानकारी मिलने पर डीईओ लालजी द्विवेदी सहित बीईओ नीलम राजपूत को मामले की जानकारी लेने भेजा इस दौरान छात्राओं ने एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू को ज्ञापन सौंपकर 10 दिनों में जीव विज्ञान की शिक्षिका दामिनी सिंह पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है और कहा है कि 10 दिनों के अंदर मांग पूरी नहीं हुई तो स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं के साथ वे फिर कलेक्ट्रेट धरना देने पहुंचेंगी।



जांच के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी मुढ़ीपार हायर सेकेंडरी स्कूल रवाना


मामले में रोती बिलखती छात्राओं की शिकायत और कलेक्टर के आदेश के बाद जिला शिक्षा विभाग के आलाधिकारी जिसमें डीईओ लालजी द्विवेदी सहित खैरागढ़ बीईओ नीलम राजपूत और छुईखदान बीईओ रमेन्द्र डडसेना शिक्षा विभाग के अन्य प्रतिनिधियों के साथ शिकायत की वास्तविक जांच करने मुढ़ीपार हायर सेकेंडरी स्कूल रवाना हुए हैं वहीं दूसरी ओर छात्राओं की स्थिति को लेकर दुख व्यक्त करते हुए स्थानी जिला पंचायत सदस्य और सभापति विप्लव साहू ने छात्रों को ढांढस बंधाया और कहा कि छात्राओं ने शिक्षिका के विरुद्ध जो शिकायत की है उस पर जांच होनी चाहिए।

Comments (0)

Trending News

हादसा

डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी

BY Hemant Umarey26-04-2025
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा

हादसा

हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा

BY Hemant Umarey26-04-2025
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास

छत्तीसगढ़

खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास

BY Hemant Kumar pal24-04-2025
Latest News

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE