Latest News
छत्तीसगढ़
खैरागढ़: विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा और अपर कलेक्टर से मुलाकात की

24-10-2024 03:51 PM
85
खैरागढ़ - विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा व अपर कलेक्टर से मिलकर कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर से विस्तृत रूप से चर्चा हुई। जिसमे वार्ड की समस्या को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाया है वहीं कांग्रेस पार्षदों की वार्ड में राशि स्वीकृत करने का मांग किया शहर के वार्ड नंबर 15 अमलीडीह खुर्द एवं वार्ड क्रमांक 20 खम्हरिया जो कि अनुसूचित जाति बाहुल्य के साथ ही ग्रामीण वार्ड हैं जहां एक रुपया भी स्वीकृत नहीं किया गया है जिसमें भेदभाव दिखाई दे रहा है। बीते वर्ष वार्ड नंबर 9 इतवारी बाजार के साथ भेदभाव किया गया था। इस वर्ष भी वही काम दोबारा दोहराया गया है। बीते दिन सामान्य सभा की बैठक में इस मुद्दे को वार्ड पार्षद दीपक देवांगन ने उठाया था। पार्षद विनय देवांगन द्वारा सभा मे ही इस बात को की सहमति दी गई थी कि हमारी जिम्मेदारी है काम सबको मिलेगा किसी के साथ भेदभाव नही किया जाएगा। लेकिन आज फिर उल्टा हो गया जरूरत मंद वार्ड में काम नही दिया गया है। वार्ड में एक रुपये का भी काम नही दिया गया है। नागपालिक को शासन द्वारा अधोसंरचना मद से2 करोड़ 98 लाख प्राप्त हुआ था जिसमे कांग्रेस समर्थित पार्षदों के वार्डो में राशि विकाश हेतु नही दी गई है जिससे वार्डो वासियो में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने नगर पालिका अध्य्क्ष व सीएमओ पर कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में अनदेखा व भेदभाव करने का आरोप लगाया है। एवं शहर के अन्य कांग्रेसी वार्डो में स्वीकृति प्रदान नही की गई है। सीएमओ प्रमोद शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कि. केसीजी कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने फोन में तत्काल सीएमओ प्रमोद शुक्ला को फटकार लगाई और कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में राशि स्वीकृत करने का आदेश दिया। चर्चा में के दौरान उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, शत्रुघ्न घृतलहरें, दिलीप लहरे, दयाराम पटेल सहित पार्षदगण मौजूद थे।
Comments (0)
हादसा
डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

हादसा
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

छत्तीसगढ़
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास
BY Hemant Kumar pal • 24-04-2025

छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025

शिक्षा
आमनेर नदी के किनारे मडौदा गांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, पाठक मंच मड़ौदा और पाठक मंच खैरागढ़ का आयोजन सम्पन्न
BY Hemant Umarey • 28-04-2025
