Latest News

शिक्षा
सांदीपनी एकेडमी, अछोटी में अंगदान विषय पर सेमीनार का आयोजन


Hemant Umarey
05-09-2024 09:30 PM
443
सांदीपनी एकेडमी, अछोटी में अंगदान विषय पर सेमीनार का आयोजन
CG सच तक धमधा/ सांदीपनी एकेडमी, अछोटी, दुर्ग (छ.ग.) में 5 सितंबर 2024 को सी.जी. चिकित्सालय रायपुर के सहयोग से महाविद्यालय परिसर के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिये निःशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ. मनीष एस. श्रीवास्तव (वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ) एवं डॉ. रश्मि राठौर (दंत सलाहकार) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. आतीश साहू (दंत सलाहकार) एवं सी.जी. चिकित्सालय रायपुर की आठ सदस्यों की टीम उपस्थित थी, साथ ही सांदीपनी एकेडमी, अछोटी नर्सिंग प्रचार्य प्रोफेसर आकांक्षा रानी गॉटलिब, शिक्षा विभाग की प्रचार्या डॉ. स्वाती श्रीवास्तव, श्री सुधीर तिवारी, समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
शिविर में कुल 112 लोगों का पंजीकरण कर सभी की जांच की गई, जिनमें अछोटी, मुरमुंदा एवं आसपास के कुछ गांॅव के नागरिकों ने भी अपने आंखों एवं दांतों की जांच करवाई।
शिविर का प्रारंभ सुबह 12रू00 बजेे एवं समापन संध्या 6रू00 बजे हुआ। इस शिविर का नेतृत्व डॉ. मनीष एस. श्रीवास्तव एवं उनकी टीम द्वारा किया गया, जिसमें आधनिक मशीनोें के द्वारा आंखों एवं दांतो का परीक्षण कर विशेष चिकित्सकीय सलाह प्रदान की गई, साथ ही जरुरत के अनुसार आई ड्रॉप एवं दवाई का वितरण किया गया।
संस्था द्वारा सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. मनीष एस. श्रीवास्तव नेे मुख्य वक्ता के रुप में अंगदान विषय पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भरपूर जानकारी प्रदान की। उनके द्वारा अंगदान को एक सामाजिक दायित्व के रुप में देखने की सलाह दी गई एवं विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सेमीनार में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नियमित तौर पर रक्तदान करने एवं दृढ़ संकल्प के साथ अंगदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया।
सांदीपनी एकेडमी द्वारा इस तरह के स्वास्थ्य जागरुकता अभियानों का संचालन नियमित तौर पर किया जाता रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को बढ़ावा देना एवं उनमें जागरुकता फैलाना रहा है, ताकि नई पीढ़ी अपनी कर्तव्यनिष्ठा को बेहतर ढं़ग से पूर्ण कर सके।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संचालक श्री महेन्द्र चौबे, प्रशासनिक अधिकारी श्री विनीत चौबे, नर्सिंग विभाग एवं शिक्षा विभाग के प्रचार्य, शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग एवं योगदान रहा।
Comments (0)
हादसा
डीहपारा निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क दुघर्टना में मौत,8 दिन पहले हुई थी शादी
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

हादसा
हाइवा की चपेट में आने से नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, कण्डरका चौकी के हसदा गाँव में हुआ भीषण हादसा
BY Hemant Umarey • 26-04-2025

छत्तीसगढ़
खैरागढ़ सास की हत्या करने वाली बहु को आजीवन कारावास
BY Hemant Kumar pal • 24-04-2025

छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिल
BY Hemant Umarey • 28-04-2025

शिक्षा
आमनेर नदी के किनारे मडौदा गांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, पाठक मंच मड़ौदा और पाठक मंच खैरागढ़ का आयोजन सम्पन्न
BY Hemant Umarey • 28-04-2025
